A2Z सभी खबर सभी जिले की

आरटीओ की दबंगई, ट्रक ड्राइवर को पीटा, टोल रोड पर लगा लंबा जाम

गंगरार में आरटीओ अधिकारियों की दबंगई चरम पर पहुंच गई है। मामला गंगरार के जोजरों का खेड़ा टोल का है, जहां आरटीओ टीम ने एक ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीट दिया और फिर जबरन अपने साथ ले गए। इस घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों ने टोल रोड पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया हे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरटीओ की टीम गंगरार टोल पर ट्रकों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक को रोककर उसके ड्राइवर से कागजात मांगे गए। बताया जा रहा है कि कागजात पूरे होने के बावजूद अधिकारियों ने चालान काटने की जिद पकड़ ली। जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया, तो आरटीओ कर्मियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गए।घटना की खबर फैलते ही आसपास के ट्रक चालकों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ों ट्रक चालकों ने गंगरार टोल रोड को जाम कर दिया और आरटीओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनकी मांग थी कि ड्राइवर को तुरंत छोड़ा जाए और मारपीट करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो।गंगरार पुलिस मोके पर पहुची पुलिस ने ड्राइवरों से समजाइस का प्रयास कर रही हे डिप्टी प्रभु लाल कुमावत और सीआई दुर्गा प्रसाद दाधीच ने ड्राइवरों से समजाइस कर जाम को खुलवाया, वही ड्राइवर के साथ परिवहन दस्ते की मारपीट के बाद ट्रक ड्राइवरों ने जाम लगा दिया टोल के दोनों और करीब दो दो किलोमीटर तक जाम लग गया जाम के दोरान दोनों और की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो जाने से टोल पर कार्य भी बंद हो गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!