A2Z सभी खबर सभी जिले की

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में ग्रापए ने किया प्रदर्शन

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में ग्रापए ने किया प्रदर्शन

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में ग्रापए ने किया प्रदर्शन

 

राठ। सीतापुर में एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या से पत्रकार संगठनों में आक्रोश है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिला महासचिव जयशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में हत्यारों को फांसी, परिवार को आर्थिक मदद व पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव जयशंकर त्रिपाठी ने कहा कि सीतापुर जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश है। कहा प्रदेश में सच उजागर करने पर पत्रकार निशाना बनाए जा रहे हैं। पत्रकारों के खिलाफ हो रहीं घटनाओं को प्रशासन गंभीरता से नहीं लेता है। जिससे पत्रकारों में असुरक्षा की भावना है। आंबेडकर चौराहे से तहसील परिसर तक विरोध मार्च निकाला। वहीं तहसील पहुंचने पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिमन्यु कुमार को सौंपा। जिसमें पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने, मृतक आश्रित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग भी की है। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष रामसिंह राजपूत, भूपेन्द्र सिंह हरिमोहन चंसौरिया, रमाकांत कुटार, देवेंद्र राजपूत, सीतू सेंगर, मनोज शास्त्री, नेहा वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, शिवांक श्रीवास्तव, इरफान अली, सुनील राजपूत, दीपक साहू, संजय महान, दिलीप राजपूत, अतीक खान, कैलाश सोनी, दीपेंद्र राजपूत, वसीम बेग, देवेंद्र कुमार  आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!