
*जिलाधिकारी हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर द्वारा आगामी त्यौहारों (होली व रमजान) के दृष्टिगत कस्बा मौदहा में किया गया पैदल गस्त/ भ्रमण-*
आज दिनांक 10.03.2025 को शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कस्बा मौदहा में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/ भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत किया व आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क और तत्पर है । इस दौरान जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवारों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने की आवश्यकता, शराब पीकर वाहन न चलाने और अन्य यातायात नियमों का पालन करने के महत्व को समझाया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी मौदहा , क्षेत्राधिकारी यातायात व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।