बस्ती

एक ही फोटो बार-बार अपलोड करके किया जा रहा फर्जीवाड़ा

“बड़ोगी में मनरेगा मजदूरों की फर्जी अटेंडेंस,लाखों रुपए का किया जा रहा बंदरवाट”

तीन साइड मिलाकर 92 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी अटेंडेंस एक ही फोटो बार-बार अपलोड करके किया जा रहा फर्जीवाड़ा ।

रामनगर (बस्ती)-मनरेगा योजना के तहत गरीब मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है,लेकिन भ्रष्टाचारियों ने इसे बना दिया लूट का अड्डा जहां भाजपा सरकार जीरो ट्रैलेंस की बात करती है वही उनके ही अधिकारी जीरो टैलेंस नीत की उड़ा रहे धज्जियां 

        प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ोगी में तीन साइड मिलाकर 92 मनरेगा मजदूरों की फर्जी अटेंडेंस लगाई जा रही है आपको बता दें कि,कुर्थिया गांव के पूरब ताल की खुदाई एवं सफाई कार्य एमएसआर नंबर: 10538 ,रोड से शर्मा के घर तक नाला खुदाई एवं सफाई कार्य एमएसआर नंबर: 10505,पिट्रोल पंप से वडोगी सरहद तक नाला खुदाई एवं सफाई कार्य एमएसआर नंबर: 10508,तीनों साइड मिलाकर 92 लोगों की प्रतिदिन एक ही फोटो लगाकर फर्जी अटेंडेंस लगाकर रोजाना लगभग 21,804 रूपये का सरकार के राजस्व को लगा रहे चुना,जब इस भ्रष्टाचार की जानकारी बीडीओ 

रामनगर से लेना चाहे तो बीडीओ का फोन नहीं लगा अब आप सोचिए की सरकार द्वारा सीयूजी नंबर जारी करके अधिकारियों को दिया गया है,लेकिन कभी सीयूजी नंबर पर फोन नहीं लगता है अब देखना यह है कि जिले के संबंधित अधिकारी इस पर कार्रवाई करते हैं या वह भी लीपापोती करके छोड़ देंगे ।

Back to top button
error: Content is protected !!