बस्ती

सेंट जोसेफ स्कूल का मान्यता प्रत्याहरण कर तत्काल प्रभाव से बंद करायें

*सेंट जोसेफ स्कूल का मान्यता प्रत्याहरण कर तत्काल प्रभाव से बंद करायें- जिलाधिकारी*

*सत्य सनातन धर्म की सभ्यता संस्कृति तिथि त्यौहार पर प्रतिबंध लगाने का दुस्साहस स्वीकार नहीं – चन्द्रमणि पाण्डेय*

समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने आज सेंट जोसेफ स्कूल जिगिना बस्ती द्वारा जारी होली का त्यौहार न मनाने के तुगलकी फरमान पर विरोध जताते हुए मांग किया कि बहुसंख्यक हिन्दू समाज के तिथि त्यौहारों व चोटी तिलक कलावा पर प्रतिबंध लगाने का किसी को अधिकार नहीं है हम बहुसंख्यक होकर आपको क्रिसमस मनाने से मना नहीं करते इसका मतलब कोई हमारी संस्कृति पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता कोई भी शिक्षण संस्थान शिक्षा देने के लिए है हमारी धार्मिक मान्यताओं व तिथि त्यौहारों के निर्धारण व उसे मनाने या न मनाने का निर्देश देने का अधिकार उसे नहीं है निश्चित तौर पर स्कूल प्रबंधन का ये कृत्य क्षम्य नहीं है आज तक तो वो चोटी तिलक कलावा पर स्कूल में मौखिक पाबंदी लगाता था किन्तु आज तो हद हो गया बकायदा अभिभावकों व बच्चों को सूचना दिए जाने वाले ग्रुप में स्पष्ट निर्देश जारी कर बच्चों को स्कूल से लेकर घर तक पार्क से लेकर पार्टी तक होली मनाने से न केवल मना किया गया अपितु फरमान जारी हुआ कि यदि ऐसा किसी ने किया तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा जबकि होली दीपावली दशहरा हम हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार है श्री पाण्डेय ने जिलाधिकारी बस्ती व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग किया कि ऐसे विद्यालय का तत्काल मान्यता प्रत्याहरण कर संचालन बंद कराया जाये वरन जागृत हिन्दू समाज आन्दोलन को बाध्य होगा।।

Back to top button
error: Content is protected !!