
*ट्रैक्टर से जुताई कर नहर की पटरी सफाई कार्य के नाम पर चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा*
– ग्राम पंचायत मझौवा चौबे में ग्राम प्रधान गजराज यादव एवं सचिव अबरार अहमद की मिलीभगत से चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा
– महिला मेट गीता के आईडी से लग रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी – सूत्र
– महिला मेट गीता मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर लूट रही वाह-वाही
गौर ( बस्ती ) – विकासखंड गौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौवा चौबे में ग्राम प्रधान गजराज यादव एवं सचिव अबरार अहमद की मिली भगत से चार साइडों का ऑनलाइन मस्टर रोल जारी किया गया है जिसमें दो साइडों पर मनरेगा कार्य चल रहा है और दो साइडों पर प्रधानमंत्री आवास की मनरेगा मजदूरी मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी लग रही है ।महिला मेट गीता द्वारा 91 मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मझौवा चौबे में एक साइड पर पोखरा खुदाई / सफाई कार्य चल रहा है एवं दूसरे साइड पर नहर की पटरी सफाई / खुदाई कार्य चल रहा है । मीडिया टीम के पड़ताल में पोखरा खुदाई कर में मात्र 04 मजदूर कार्य करते मिले और नहर की पटरी सफाई कार्य पर एक ही मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं । नहर की पटरी सफाई का कार्य पूरी तरह फर्जी है । नहर की पटरी सफाई कार्य ट्रैक्टर से जुताई की गई है और नहर के किनारे – किनारे उबड़ – खाबड़ गढ्ढा पड़ा है इससे स्पष्ट कि ग्राम पंचायत मझौवा चौबे में भ्रष्टाचार चरम पर है ।
महिला मेट गीता मनरेगा फर्जीवाड़ा में अहम भूमिका निभा रहे हैं और ग्राम प्रधान गजराज यादव और सचिव अबरार अहमद से फर्जीवाड़ा को लेकर वाह – वाही लूट रही है एवं उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंक रही हैं । ग्राम प्रधान गजराज यादव ट्रैक्टर से जुताई करके फर्जी नहर की पटरी सफाई के नाम पर सरकारी धन की सफाई करने के प्रयास में लगे हैं वही सचिव अबरार अहमद ग्राम पंचायत मझौवा चौबे में मनरेगा फर्जीवाड़ा कराने को लेकर सक्रिय हैं ताकि सरकारी धन का बंदर बात किया जा सके । उक्त प्रकरण में सचिव फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो सचिव अबरार अहमद ने मीडिया टीम को समुचित उत्तर नही दिया । इस संबंध में खंड विकास अधिकारी गौर के ० के० सिंह ने बताया कि किसी भी हाल में बिना मनरेगा मजदूर से कार्य कराये फर्जी भुगतान नहीं होगा । मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।