
बस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में युवति ने किया आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बस्ती, 9 मार्च 2025: कलवारी थाना क्षेत्र के बैराड़ी मुस्तहकम गांव में 24 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
बस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में युवति ने किया आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटीपोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शवबीटेक पास युवती की होनी थी ज्वाइनिंग
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
थाना अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि युवती की मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
बीटेक पास युवती की होनी थी ज्वाइनिंग
मृतका सैयद अहमद की 24 वर्षीय पुत्री थी, जिसने इसी वर्ष बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी। वह एचपीसीएल कंपनी में इंजीनियर के पद पर चयनित हुई थी और आगामी 1 अप्रैल को ज्वाइनिंग होने वाली थी।
मामले में क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:00 बजे बैराड़ी निवासी सैयद अहमद ने पुलिस को सूचना दिया कि मेरी 24 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है |
उन्होंने बताया कि सूचना पर थानाध्यक्ष कलवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया |
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।