बस्ती

ड्यूटी के बाद स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं कॉन्स्टेबल योगेश

रक्षक बने शिक्षक ! ड्यूटी के बाद स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं कॉन्स्टेबल योगेश

यूपी, बस्ती। यूपी पुलिस की मुख्य जिम्मेदारी आम जनता की सेवा और सुरक्षा होती है। लेकिन यूपी के बस्ती में पुलिस खासी चर्चा में है। आमतौर पर पुलिस का काम सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कड़ाई से कानून का पालन कराने का माना जाता है। लेकिन हरैया थाने में तैनात कॉन्स्टेबल योगेश कुमार यादव बच्चों को फ्री पढ़ाने का काम भी कर रहे है। कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात योगेश कुमार यादव जो पिछले कई सालों से पुलिस की ड्यूटी को अंजाम देने के बाद वह गांव के स्कूल में जाकर बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं।

योगेश कुमार यादव देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के तिवाई गांव के रहने वाले है। यूपी पुलिस के 2018 बैच में पहली पोस्टिंग बस्ती जिले के दुबौलिया थाना में हुआ। इस वक्त हरैया थाने में कार्यरत है। बच्चों का पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगो उनका काम देखकर काफी प्रशंसा कर रहे है।

योगेश ने बताया कि वह 12वीं की पढ़ाई के साथ ही बच्चों को पढ़ा रहे थे। कहा कि गांव में कोचिंग सेंटर की सुविधा नही थी। गांव वालों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण गरीब बच्चों को पढ़ाने का मन बना लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!