
दिनाँक- 06.03.2025
परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती।
डीआईजी बस्ती Dineshkumar IPS द्वारा एसपी सन्त कबीरनगर के साथ आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार मे की गयी गोष्ठी, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
आज दिनांक 06.03.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री दिनेश कुमार पी. द्वारा एसपी सन्त कबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के साथ पुलिस लाइन सभागार संत कबीर नगर मे आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत गोष्ठी की गयी ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये
(01) आगामी होली का त्यौहार व जुमें की नमाज एक ही दिन पड़ रही है व रमजान माह चल रहा है। जिस कारण विशेष सतर्कता बरती जाये।
(2) होली जुलूस के आयोजकों व मस्जिदों के मौलानाओं से वार्ता कर यह सुनिश्चित किया जाये कि होली जुलूस व जुमा की नमाज का समय एक साथ ना हो।
(3) QRT टीम बनाकर वायरलेस के साथ संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाये। सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण की ड्यूटी मय दंगा निरोधी उपकरण जुलूसों के साथ व मस्जिदों पर लगायी जाये।
(4) होली त्यौहार से संबंधित निकलने वालों जुलूसों पर विशेष दृष्टि रखकर जुलूस सकुशल संपन्न कराया जाये ।
(5) सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विधिक कार्यवाही की जाये ।
(6) आगामी होलिका दहन निर्धारित स्थान पर ही परंपरागत रुप से रखा जाये । होलिका दहन के स्थान के आस-पास के लोगों से वार्ता कर निगरानी किये जाने का अनुरोध कर लिया जाये ।
(7) UP- 112 के होली के दो दिन पूर्व से लेकर होली के दो दिन बाद तक की सूचना/डेटा का अवलोकन कर तदनुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाये।हाटस्पाट चिन्हित कर चेकिंग कराकर कार्यवाही करायी जाये ।
उक्त गोष्ठी में एएसपी संतकबीरनगर, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण मौजूद रहे।