
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह व भवनाथपुर पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक किया।
एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह बताया कि मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व रमजान, आगामी होली पर्व, अपराध नियंत्रण को रोकने तथा पुराने कांड को निष्पादन सह समय पूरा करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि में गस्ती तेज करने को कहा है। चौक-चौराहों पर विशेष नजर स्खे साथ ही साथ बंशीधर महोत्सव को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिया गया है। बढ़ते वाहन दुर्घटना को देखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान लागातार चलायें। जिसमें एमभी एक्ट के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकल चलाने वाले चालक, बिना ड्राइवरी लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग तथा तेज गति से मोटरसाइकल चलाने वाले चालकों चिन्हित कर कार्रवाई करें। मौके पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार रमना पुलिस पदाधिकारी कमलेश महतो, बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी, खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी, कार्यालय के रीडर निसाल कौगाड़ी कार्यालय के आरक्षी अमित कुमार तथा राजेश कुमार मौजूद थे।