
सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,6 मार्च 2025/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन ने बरमकेला जनपद पंचायत में शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत के अधिकारी संजू पटेल, सीईओ बरमकेला जनपद अजय पटेल सहित जनपद पंचायत बरमकेला के आवास मित्र, तकनीकी सहायक, कार्यक्रम अधिकारी, करारोपण अधिकारी,सहायक विकास विस्तार अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप अभियंता उपस्थित थे।
सीईओ बर्मन ने समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत बरमकेला के आवास निर्माण की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त किया और अति शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। आवास निर्माण शुरू नहीं करने वाले हितग्राहियों को कारण सहित जानकारी देने एवं आवास निर्माण में रुचि नहीं लेने वाले हितग्राहियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 4 आवास मित्रों को कार्य में लापरवाही, धीमी प्रगति और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित होने के कारण उनके नियुक्ति को निरस्त करते हुए प्रतीक्षा सूची से 4 नए आवास मित्रों का चयन किया गया।