
गाजनगढ़ में मंगलदास वैष्णव के घर अपनी तीन पुत्री के संग तुलसी विवाह का आयोजन किया गया।
पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में मंगलदास पुत्र भंवर दास वैष्णव ने अपने तीन पुत्रीयो की शादी के संग तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। साधु संत खारड़ा राम कुटिया के महाराज सरवन दास जी के सानिध्य में शुभ मुहूर्त में विवाह संपन्न किया गया। इस मौके पर दिनेश वैष्णव साक्षी बने भाजपा नेता घीसुदास वैष्णव देदाराम पटेल ,रतन दास वैष्णव ,मोहन दास वैष्णव, पूर्व सरपंच चंदन भारती मंगल सिंह ओम सिंह सुखा भारती सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे। विवाह समारोह के दौरान पूरा गांव भोजन प्रसादी में शामिल हुए। पोल दास,भैरू दास ,चुन दास, घीसुदास,ढलजी काग, अमरा राम,दला राम सोलंकी, छोगा राम पोण, दुर्गाराम कड़ , नथाराम, नरसिंह राम, बुद्धाराम मालवी,सहित समाज बंधु व ग्राम वासियों ने मंगलदास वैष्णव की प्रशंसा की






