
आगामी त्योहारों को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न आने वाले आगामी त्यौहार भगोरिया ,होली ,धुलेण्डी , रंगपंचमी , आदि त्यौहार होने से शान्ति समिति की बैठक लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त आदेश के पालन मे एस.डी.एम. सरदारपुर आशा परमार , एस.डी.ओ.(पी.) विश्वदीपसिह परिहार , तहसलीदार मुकेश बामनिया , थाना प्रभारी दीपकसिह चौहान , चौकी प्रभारी सैय्यद अहमद एवं ग्राम तिरला के गणमान्य की उपस्थिती मे बुधवार को चौकी तिरला प्रागंण मे आगामी त्यौहारो को शान्तिपुर्ण ,आपसी सौहार्द पुर्वक मानने के संबध मे शान्ति समिति की बैठक ली गई जिसमे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से शादियों मे डी.जे. का उपयोग नही किया जावे डी.जे. पुर्णतः प्रतिबन्धित है एवं शादियो मे शराब का सेवन नही करे ,बाल विवाह पर प्रतिबन्ध है बच्चो की पढाई पर ध्यान देवे , ना कि उनको गुजरात मजदुरी करने भेजे , झगडा ,विवाद मे कुछ अजमाजिक तत्व भानगढी करते है जो कि अनुचित है आदि के बारे मे उपस्थित आमजन को समझाईश दी गई जिसे आमजन ने सहमति जाहिर की गई है । शान्ति समिति बैठक मे लगभग करबीन 150 -200 व्यक्ति उपस्थित हुए ।