
‘ क्वार्सी चौराहा पर अतिक्रमण हटाने का अभियान , 20 ई – रिक्शा जब्त
क्वार्सी चौराहा पर ऑटो और ई – रिक्शा की अव्यवस्थित पार्किंग से हो रही परेशानी पर कार्रवाई शुरू हो गई है । खबर प्रकाशित होने के बाद मंडलायुक्त संगीता सिंह के निर्देश पर बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया , जिसमें 20 ई – रिक्शा जब्त किए गए और कई वाहनों के चालान काटे गए । इससे पहले , मंडलायुक्त ने 21 फरवरी को बैठक में निर्देश दिया था कि चौराहा से कम से कम 50 मीटर दूर वाहन खड़े किए जाएं , लेकिन नियमों के उल्लंघन के बाद प्रशासन |
को सख्ती बरतनी पड़ी । अभियान में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट , एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम , आरटीओ प्रवर्तन वंदना सिंह और एआरटीओ प्रशासन प्रवेश कुमार मौजूद रहे ।