
रांची:आज दिनांक 5.3.2025 को अल्पसंख्यक आयोग (झारखंड स्टेट मैन्युरिटीज कमिशन)राज्य मंत्री दर्जा,झारखंड सरकार के उपाध्यक्ष माननीय ज्योति सिंह मथारू जी का *झारखंड सिख फेडरेशन महिला इकाई* के कन्वेनर रविंदर मेहता जी के अध्यक्षता मे रांची वेस्टेंड पार्क अमृत निवास मे भव्य स्वागत हुआ।
स्वागत के बाद नृत्य गान के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।समारोह मे उपस्थित सभी महिलाओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
मौके पर राज्य मंत्री ज्योति सिंह मथारू जी ने सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं होली की शुभकामनाएं उपस्थित लोगों को दिए।इस मौके पर मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा,नेहा सिंह,रीत कौर,जसविंदर कौर,रानी कौर,गुरविंदर कौर,मनिंदर कौर,डॉक्टर बलविंदर बरार,रीता कौर,रंजीत कौर,सोना कौर आदि मौजूद थे।
रविंद्र कौर (कन्वेनर,महिला इकाई)
हेल्पलाइन नंबर: 6207862869