
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा सगमा से धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा गांव में स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सगमा में सोमवार को मध्य रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा बैंक के दिवाल में लगे रौशन दानी तोड़ कर अन्दर घुस कर चोरी करने का प्रयास किया गया ।
बैंक में घुसने से पहले चोरों द्वारा बैंक के बाहर लगे ठेले को रौशन दानी के पास लगाकर ठेले के सहारे रौशन दानी व सीसीटीवी कैमरे की तार को काट कर अन्दर घुस गए लेकिन बैंक के अन्दर लगे दरवाजे को तोड़ने में अज्ञात चोरों ने असफल रहा हालांकि बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक दुबले पतले पुरी तरह सेप्टी में एक युवक चोरी की घटना को अंज़ाम देते कैमरे में क़ैद है जिसके आधार पर धुरकी पुलिस छानबीन कर रही है वहीं बैंक के बगल में स्थित पान गुमटी के ताला तोड कर एक हजार रुपए समेत समाग्री लेकर भागने में सफल रहे।