
पेटीएम को ईडी का 612 करोड़ रुपये का नोटिस
प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को 612 करोड़ रुपये का फेमा उल्लंघन नोटिस भेजा है । यह मामला उसकी दो सहायक कंपनियों , लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है , जिन्हें पेटीएम ने 2017 में अधिग्रहण किया था । कंपनी ने स्पष्ट किया कि उल्लंघन उस समय का है जब ये कंपनियां उसकी सहायक नहीं थीं । पेटीएम ने कहा कि वह कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए मामले के समाधान के लिए आवश्यक सलाह ले रही है ।
[yop_poll id="10"]