
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर से कांग्रेस नेता सह प्रखंड के हुलहूला कला निवासी मानिक राम ने क्रमिक विभाग के सचिव को पत्र लिखकर बंशीधर नगर के अंचलाधिकारी बिकास सिंह पर निबंधन के मामले पर 65 हजार की मांग करने और नहीं देने पर जाति सूचक का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।उन्होंने इस मामले में जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक , एसडीपीओ,स्थानीय विधायक और थाना प्रभारी को आवेदन देकर कारवाई की मांग किया है। माणिक राम ने स्थानीय न्यायलय के माध्यम से अंचल अधिकारी के विरुद्ध ऑन लाइन प्राथमिकी भी दर्ज कराया है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि अंचल अधिकारी बिकास सिंह निबंध विभाग के प्रभार में है और सोमवार को अपने ग्राम का क्रय किया गया भूमि का निबंधन के संबंध में उनसे मुलाकात किया तथा दूसरे दिन भूमि का निबंधन कराने की बात कही। जब उनसे मिलने के बाद बाहर निकला तो उनके दलाल के माध्यम से पुराना पंजी से मिलान नहीं होने की बात कह 65 हजार रुपए की मांग किया गया।उन्होंने बताया कि जब अंचल पदाधिकारी को बताया कि सर्वे होने के बाद पुराना पंजी और भूमि स्वामित्व का जरूरत नहीं है इसके बाद भड़कते हुए अंचल अधिकारी ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए अपने चेंबर से भागने की बात कही।तथा मेरा दस्तावेज फेक दिया।उन्होंने अंचल कार्यालय और निबंधन कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए कारवाई की मांग किया है।
इस मामले में अंचल अधिकारी बिकास सिंह ने कहा कि जो आरोप लगाया गया है वह गलत है, मेरे कार्यकाल से पहले के निबंधन पदाधिकारी हंस हेंब्रम के दौरान गलत कार्य कराने का प्रयास किया गया था। मेरे द्वारा नहीं किया गया तो गलत तरीके से एसटी एससी एक्ट का धौंस दिखाया जा रहा है।