A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

भक्तमाल कथा एवं गुरू पूर्णिमा महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। वृंदावन बाग मंदिर में भक्तमाल कथा एवं गुरु पूर्णिमा महा महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर एक अंतिम एवं महत्वपूर्ण बैठक का सफल आयोजन हुआ। इस पावन अवसर पर सभी गुरुभाइयों एवं शिष्य मंडल ने एकत्र होकर गहन भक्ति भाव के साथ आगामी आयोजन के सहयोग एवं संरक्षण हेतु संकल्प लिया।बैठक में सभी उपस्थित जनों ने अपने तन, मन और धन से सहयोग का आश्वासन दिया और इस पवित्र आयोजन को और भी भव्य एवं सार्थक बनाने हेतु अपनी-अपनी भूमिका निभाने का प्रण लिया।
इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रतिष्ठित लोगों को भी आयोजन में सहभागी बनने हेतु आमंत्रित किया गया, जिन्होंने उत्साहपूर्वक बैठक में उपस्थित होकर अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान की। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे आयोजन की हर सेवा में, जो भी उन्हें सौंपा जाएगा, पूरे समर्पण एवं श्रद्धा भाव से पूर्ण करेंगे। बैठक भक्तमाल कथा एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025 के प्रति समर्पण भाव को और अधिक गहराई प्रदान करने वाली सिद्ध हुई, और निश्चित ही यह आयोजन सागर की भूमि पर आध्यात्मिक चेतना का एक भव्य केंद्र बनेगा। हम सभी इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें और मिलकर इसे श्रद्धा, सेवा एवं समर्पण की एक अनूठी मिसाल बनाएं। बैठक में उपस्थित प्रदीप पाठक, अनुराग प्यासी, मुन्ना चैबे, उाॅ. रजनीष विष्वकर्मा, उमाषंकर रैकवार, राम शर्मा, राजू रैकवार, पुष्पेंद्र यादव, विकास बेलापुरकर, शैलेन्द्र सिंह गंभीरिया, रवि ठाकुर, विनोद सोनी, गणेश सोनी, नंदु केशरवानी, शिवप्रसाद तिवारी, भरत तिवारी, पप्पू तिवारी, विनय मिश्रा, नीरज पांउे, कुल्दीप सोनी, प्रभात मिश्रा, अंकुर नायक, दिनकर तिवारी, प्रियंक सुक्ला, आदित्य पांडे, दीपक पौराणिक, बिट्टू सोनी, अंकित दीक्षित, रामकृश्ण गर्ग, अजय मिश्रा, दीपक वाजपेई, भगवत कृृश्ण शास्त्री, , चंदु शुक्ला सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के अध्यक्ष, सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!