
स्थापना दिवस। कैंसर को हराना है तो अपने आप में आत्मविश्वास बढ़ाना होगा,राजीव रंजन मिश्रा।
रांची,आज अपना घर आश्रय (इंटास फाउंडेशन द्वारा संचालित संस्था) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आश्रय की संचालिका काउंसलर सिलिका उलाल ने कहा इस आश्रय में कैंसर मरीज को मुफ्त खाना,रहना एवं गाड़ी की व्यवस्था हमेशा उपलब्ध रहती है।
कार्यक्रम के दौरान कैंसर मरीजों के बीच नृत्यगान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिठाइयां वितरण कर खुशियां मनाई गई।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे विजन फाउंडेशन के निदेशक राजीव रंजन मिश्रा,
संगीत सरिता के संस्थापिका वीणाश्री,छात्र क्लब चिकित्सा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप)शिव किशोर शर्मा,
भगवा नारी सेना के अध्यक्ष पिया बर्मन सहित डॉ.अनुज कुमार द्विवेदी,डॉक्टर प्रियदर्शनी, डॉक्टर मुस्कान,
सिस्टर सिमफरोसा आदि
मौजूद थे।
अपने संबोधन में राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कैंसर को हराना है तो अपने आप को 5 वर्ष का बच्चा समझना होगा,
आत्मविश्वास बढ़ाना होगा और अपने आप को समझना होगा कि दुनिया का सबसे बड़ा हीरो मैं ही हूं मुझे कोई रोग नहीं है।
इसके पूर्व राजीव रंजन मिश्रा ने अपना घर आश्रय को अपने सामाजिक दायित्व की तरह 25 बेडशीट डोनेट किया। शिवकिशोर शर्मा ने कहा कैंसर मारिजों के साथ भेदभाव ना करें उसे पारिवारिक सम्मान दें।
वीणाश्री ने कहा सभी मरीजों के सुख-दुख में मैं हमेशा साथ खड़ी हूं हर संभव मदद भी करूंगी।
अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप सीमा रानी,विनीता कुमारी,पिंकी गुप्ता,परवेज आलम,हैदर अली,गुलजार खान,सनी खान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अतिथि स्वागत विनीता कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन पिया बर्मन ने किया।
सिलिका उलाल,काउंसलर
हेल्पलाइन नंबर,
6207862869