
कतरास _ जोगता थाना के नए थाना प्रभारी पवन कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का मुआयना किया है। पवन कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी क़ीमत पर अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और अपराध पर कड़ी नज़र रखी जाएगी।
नए थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन की स्थिति को बहाल किया जाएगा और सभी नागरिकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि पुलिस पूरी तत्परता से अपराध नियंत्रण और क्षेत्र की सुरक्षा में जुटी रहेगी।