
।।卐 रंगोत्सव पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं 卐
=================== प्राप्त जानकारी अनुसार रेलनीर प्लांट बंद होने के बाद से दपूम• रेलवे के बिलासपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों में पेयजल सप्लाई में परेशानी जा रही है। जिस कारण यात्रियों को भी यात्रा के समय पर पेयजल नही मिलने से समस्या हो रही थी। रेल प्रशासन की पहल से अब दपूम• जोन के तीनों मंडलों में छग•प्रदेश के मुख्य ब्रॉड किनले, शिवनाथ, अमरकंटक के पेयजल बोतल को यात्रियों को बेचने के लिए आदेश जारी किया गया है। अब यात्रियों को रेलनीर के साथ तीनों ब्रॉड के पेयजल बोतल उपलब्ध होंगी। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर संचालित किये जाने वाले दुकान और ट्रनों के पेंट्रीकार में यात्रियों के लिए खाने पीने की वस्तुओं से लेकर पेयजल की बोतल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहती है इनकी कीमत रेलवे बोर्ड तय करता है। जिसका संचालन आईआरसीटीसी एवं रेल प्रशासन के द्वारा किया जाता है। अभी रेलनीर के साथ या त्रियों को दूसरी कम्पनियों के पेजजल बोतल भी मिल रही थी। दूसरे ब्रॉड की पेयजल सुविधा को बंद करने के लिए रेलवे द्वारा सख्त आदेश जारी करते हुए आईआरसीटीसी को रेलनीर शुरू किये जाने को कहा गया था। बोर्ड के आदेश से पहले बिलासपुर रेलवे-स्टेशन में पेयजल की सप्लाई बिहार के दानापुर रेलवे स्टेशन से होती रही । आदेश के बाद से बिलासपुर के सिर गिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में रेलनीर का प्लांट तैयार किया गया था जहां से पेयजल बोतल उत्पादन एवं सप्लाई की जिम्मेदारी कोलकात्ता की कंपनी को दिया गया था। बिलासपुर सहित अन्य स्टेशनों में दुकान संचालको को लोकल ब्रॉड के जगह रेलनीर पेयजल बोतल रखने और बेचने का आदेश दिया गया था। विगत आठ वर्षों तक इस प्लांट से उत्पादन किया जाता रहा जो कि बिलासपुर रायपुर नागपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों मे इसकी सप्लाई की जाती रही। आठ वर्ष बाद कोलकात्ता की कंपनी ने रेलनीर प्लांट का संचालन करने से बंद कर दिया जिससे प्लांट बंद हो गया। रेलनीर प्लांट बंद हो जाने से बिलासपुर सहित अन्य आसपास के रेलवे-स्टेशनों में रेलनीर की सप्लाई पर भी इसका असर हो रह है। इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने छग• प्रदेश के तीन प्रमुख पेयजल ब्रॉड अमरकंटक, शिवनाथ एवं किनले के पेयजल बोतल को बेचने हेतु अनुमति प्रदान कर दी है।