
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज के लिए समाचार रिपोर्ट
दिनांक: 29 जुलाई 2025
बलिया/सिकंदरपुर। सनातन धर्म और कांवड़ यात्रा पर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को हिंदू रक्षा दल के नेतृत्व में कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और विधायक की सदस्यता समाप्त करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विधायक का बयान करोड़ों शिवभक्तों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने मांग की कि विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। प्रदर्शन के दौरान पूर्वांचल प्रभारी पुष्कर राय मोनू ने ज्ञापन सौंपा, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर थे।
हालांकि विवाद गहराने के बाद विधायक रिजवी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर सार्वजनिक माफी मांग ली थी, लेकिन हिंदू संगठनों का कहना है कि केवल माफी पर्याप्त नहीं है। मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही और प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन आक्रोश का माहौल बना रहा।
रिपोर्ट: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
स्थान: बलिया