
:- झारखंड राज्य के होमगार्ड जवानों को समय से मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । होली जैसे बड़े त्यौहार में भी होमगार्ड जवानों को उनके मानदेय का भुगतान नहीं हुआ ।
होमगार्ड जवानों से ड्यूटी लेने के लिए कई तरह के आदेश पारित किए जाते हैं परंतु समय से उनके मानदेय का भुगतान हो इस पर अधिकारियों का ध्यान नहीं रहता।
स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न केंद्रों में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों को कई महीनो से उनके मानदेय का भुगतान नहीं हुआ ।
होमगार्ड जवानों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस संबंध में वह अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं परंतु अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा ।
झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और होमगार्ड जवानों को समय से मानदेय भुगतान करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आदेश देना चाहिए