
मंडला पांच दिवसीय रंगों का पर्व होली का शुरुआत होलिका दहन से शुरू हो गई है होलिका दहन की पावन बेला पर तहसील चौराहा मंडला में एक बार फिर अनोखी परंपरा देखने को मिली जहां हजारों कांडों से वैदिक रीति से होलिका दहन किया गया यह अनोखी परंपरा वर्ष 2016 से चली आ रही है और इस बार भी इसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी