A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023FinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनरायपुरलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

धमतरी :- कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी का किया निरिक्षण पोषण पूनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों को भरती करने के लिए दिये निर्देश

छत्तीसगढ़ समाचार
धमतरी समाचार

धमतरी :- 12 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज नगरी पहुंचकर वहां संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अस्पताल में भर्ती मरीज से बातचीत करते हुए उनका हाल जाना । कलेक्टर श्री मिश्रा ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं, कुल ओपीडी, मरीजों को दिये जाने वाले भोजन, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों की संख्या, ऑपरेशन की सुविधा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस बात का ध्यान अधिकारी रखें। कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों की दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सही रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। ़

इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने अस्पताल में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चे की माता जोहतरीन बाई से चर्चा करते हुए भोजन की गुणवत्ता पूछी। कलेक्टर पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती बच्चों को डाईट चार्ट के अनुरूप आहार देने के निर्देश दिये। उन्होने डाईट चार्ट को केन्द्र के मुख्य स्थान पर लगाने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि पोषण पुर्नवास केन्द्र में कोई बेड खाली न रहे, इस बात का ध्यान रखें। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर काम करें।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!