
पात्र परिवार की पहचान कर उन्हें आवास प्लस सूची में कर रहे हैं शामिल
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की निर्देश पर खरगोन जिले में प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 का सर्वे किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पात्र परिवार की पहचान कर उन्हें आवास प्लस सूची में शामिल किया जा रहा है। 12 मार्च को भगवानपुरा की ग्राम पंचायत गढ़ी के ग्राम मोमडिया में, जनपद पंचायत महेश्वर की ग्राम पंचायत मातमूर, जलूद, बठोली, बंजारी, लाडवी की ग्राम खारिया में, जनपद खरगोन की ग्राम पंचायत घोट्या में एवं ग्राम पंचायत भीलगांव में सर्वे किया गया। यह सर्वे ग्राम सचिव, सहायक विकास अधिकारी, सरपंच, पंचायत समन्वयक तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है।
12 मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर की उपस्थिति में कसरावद जनपद की ग्राम पंचायत भीलगांव के हरिजन मोहल्ला में आवास प्लस सर्वे 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों का सर्वे किया गया। इस दौरान भीलगांव में 68 पात्र हितग्राहियों का सर्वे किया गया। जिले में यह सर्वे 31 मार्च तक चलेगा। यह सर्वे आवास प्लस एप के माध्यम से किया जा रहा है। किसी भी पात्र परिवार का नाम यदि छूट जाता है तो वह संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर अपना सर्वे करवा सकता है।