
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072
रायबरेली: शहर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह के निर्देश पर नगर पालिका और राजस्व टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब 50 लाख रुपये कीमत की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया। यह कार्रवाई सदर कोतवाली क्षेत्र के अली मियां कॉलोनी के बगल वाली रोड पर हुई, जहां रातों-रात अवैध रूप से दुकानें बना ली गई थीं। अभियान के दौरान राजस्व टीम ने बुलडोजर की मदद से इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम और नगर पालिका से गौरव शुक्ला सहित सभी कर्मचारी इस कार्रवाई में मौजूद रहे। प्रशासन ने कब्जेदारों को चेतावनी देते हुए सरकारी जमीन को पूरी तरह मुक्त कराया।