
कटनी /वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन
एवं निर्देशन में आगामी त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए माधव नगर गेट पर यातायात एवं माधवनगर थाने की टीम द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग दौरान एक हुंडई कार*चार पहिया MP-18-C-7533 जैसे ही माधवनगर गेट पर पहुंची तो कार का चालक कार से उतरकर चैकिंग स्टाफ के पास आकर बोला कि हमें आपकी मदद की जरूरत है गाड़ी में अचानक धुंआ निकल रहा है जैसे है स्टाफ कार के पास पहुंचा तो कार में आग लग गई और जलने लगी सूबेदार संजीव रावत थाना यातायात द्वारा जरिए वायरलेस सेट के माध्यम से कंट्रोल को सूचना दी गई कार में आग लगने से राहगीरों एवं वाहन चालकों द्वारा जलती हुई कार की वीडियो एवं फोटोग्राफी की जा रही थी जिससे जाम की स्थिति निर्मित हुई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय,थाना प्रभारी माधवनगर अपने थाना स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर स्थित होकर जाम खुलवाया गया एवं फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग को बुझवाया गया एवं कार को रोड के किनारे लगवाया गया । उक्त घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है ।यातायात सामान्य रूप से चल रहा है ।