
*बरही खबर ग्रामीणों की आवाज*
*कलेक्टर के आदेश की हो रही अव्हेलना ग्रामीनो ने किया था जन सुनवाई मे दिया था आवेदन*
*शराब माफिया का चौतरफा फैला मकड़ जाल*
*होली त्योहार आते ही गांव गांव ज्यादा आबाद हो रही शराब की अवैध पैकारिया शराब ठेकेदार के दबंग गुर्गे प्रत्येक गांवों में निडर होकर जीप व बाइक से पहूंचा दिये शराब हो गई स्टाक होली फगुआ में शराबियों की लगेगी जमघट झगड़ा विवाद की स्थितियां होगी उत्पन्न संभ्रांत लोगों व महिलाओं का घर से निकलना हो गया मुश्किल गली चौराहे में शराबी मचायेंगे गाली गलौज उत्पात इसका जिम्मेदार कौन ग्रामीणअंचल का ऐसा कोई गांव नहीं है जहां शराब न बिकती हो खुलेआम शराब का गोरखधंधा चरम सीमा पर है शराब माफिया का मनमाना राज चल रहा है ग्रामीणों का कहना है जिम्मेदार सब जानकर अनजान बनें हुए हैं छोटी मोटी कभी कभार कार्यवाही एक दिखावा है आखिर कब शराब माफिया पर लगेगा अंकुश होगी कार्यवाही समझ से परे है ?**
जन सुनवाई के दौरान लिखित शिकायत की गई थी ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेश की अवहेलना हो रही है।
👆👆👆👆👆
*वरिष्ठ पत्रकार Lakhan vishwakarma बरही के साथ सुखेन्द्र निगम कटनी की खास खबर **