
रंगों उमंगों प्रेम भाईचारे के प्रतीक “होली त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ।।卐卐卐।। वंदेभारत लाईवटीवीनयुज-: होली के दिन शुक्रवार 14 मार्च 2025 ऑरेंज सिटी नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट ऑटोमोटिव चौक से खापरी मेट्रो स्टेशन तथा एक्वा लाइन प्रजापतिनगर से लोकमान्य नगर स्टेशन के चारों मेट्रो टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सेवा दोपहर 03 बजे से रात 10बजे तक हर बीस मिनट पर उपलब्ध रहेगी। होली त्योहार को देखते हुए यह परिवर्तन किया गया है । मेट्रो से सफल करने वाले इस बदलाव को ध्यान मे रखते हुए मेट्रो से अपने सफर की योजना बनाएं ।।