
हमारे सभी पाकगग बंधुओं को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ।।। वंदेभारतलाइवटीवी न्युज नागपुर:- शहर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा के लिए नागपुर शहर पुलिस आयुक्त ने “मिशन जीवन रक्षा” नाम से एक अभियान चलाने की तैयारी की है। शहर में जानलेवा सड़क दुर्घटना स्थलों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। यातायात एसीपी माधुरी बाविसकर जी ने यातायात विभाग के सभी 10 परिमंडल कार्यालयों के इंचार्ज पुलिस निरिक्षकों की बैठक बुलाई । बैठक में पुलिस निरिक्षकों को उनके क्षेत्र में आनेवाले मुख्य दुर्घटना स्थलों पर प्रत्येक पर पांच बैरिकेड्स लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। बैरिकेड्स पर स्टीकर रिप्लेकटर लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। नागपुर शहर के अंतर्गत प्रमुख दुर्घटना स्थलों में- इंदोरा यातायात परिमंडल में खोबरागड़े चौक से सांई मंदिर मोड़, मंगलवारी बाजार मोड़ से तथागत चौक, कपिलनगर चौक से कामगार नगर चौक, ऑटोमोटिव चोक , प्रधानमंत्री आवास चौक से पीली नदी, ईंट भट्टा चौक से विनोवाभावे नगर प्रवेश गेट मोड़ ।कामठी परिमंडल में- चिखली चौक से सरजा बार भारत नगर मोड़, जूना पारडी नाका से हेमंत सेलिब्रेशन, कापसी उड़ान पुल परिसर । सकरदरा यातायात परिमंडल- मानकापुर चौक से नया काटोल नाका चौक, एमआईडीसी यातायात परिमंडल के अंतर्गत वाड़ी टी पाइंट से शुभम मंगल कार्यालय और अमरावती रोड पर पावर हाउस के सामने बैरिकेड्स लगाये जाने की योजना है।