A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोन

खरगोन//_छात्र के साथ मारपीट करने पर शिक्षक निलंबित

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने छात्र के साथ मारपीट करने पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय बामंदी के शिक्षक श्री दिनेश पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय बामंदी के कक्षा 8वीं के छात्र के साथ मारपीट होने पर 06 मार्च को थाना बलकवाड़ा में शिक्षक दिनेश पटेल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
शिक्षक दिनेश पटेल को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के नियम 9 (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसरावद रहेगा। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!