
कोरबा:- होली पर्व के दौरान अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए कोरबा पुलिस ने “ऑपरेशन अंकुश” चलाया, जिसके तहत 1150 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। साथ ही, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अंजाम दिया गया।
मुख्य कार्रवाई
उरगा थाना क्षेत्र से 550 लीटर महुआ से बनी शराब जप्त।
दीपका थाना क्षेत्र से 210 लीटर चावल शराब और 200 लीटर महुआ शराब जब्त।
जंगल और पहाड़ी इलाकों में चल रही अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया गया।
शराब बनाने के बर्तन, ड्रम और अन्य उपकरण जब्त किए गए।
सिंह ढाबा, मोरगा से 20 लीटर महुआ शराब ले जाते आरोपियों को पकड़ा गया, ढाबे को सील करने की प्रक्रिया शुरू।