
नरैनी। गोदाम का ताला तोड़कर चोर लाखों का माल पार कर ले गए। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
मां वैष्णो एजेंसी प्रोपराइटर सुनीता गुप्ता पत्नी शैलेंद्र गुप्ता ने करतल चौकी में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात चोर गोदाम से लगभग 88 बोरी ब्रांडेड का पान मसाला, 88 बोरी पान-मसाले की तंबाकू, 30 थैला चाय, 30 बोरी डिटरजेंट पाउडर, 9 बोरी मीठी सुपारी, एक इनवर्टर, बैटरी, एक फ्रिज, दो वाशिंग मशीन उठा ले गए। सुबह व्यापारी लल्लू गुप्ता अपने गोदाम गए तो घटना की जानकारी मिली। सूचना पर परिवार के साथ गोदाम पहुंचीं। ताला और गोदाम के जंगले की सरियां टूटी हुईं थी।