A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

धनबाद : झरिया में नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 80 पेटी शराब जब्त, एक हिरासत में

 

 

*धनबाद :* झरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर लोदना मोड़ भागा दो नंबर संतोषी मंदिर स्थित ग्वालापट्टी में रविवार को छापेमारी कर नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वहां घर से करीब 80 पेटी नकली अंग्रेजी शराब, कई ड्राम कच्चा स्प्रिट, पैकिंग मशीन, रेपर , ब्रांडेड शराब की बोतलें जब्त की है.

 

पुलिस ने आरोपी विजय यादव के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार कर रहे थे. छापेमारी टीम में एसआइ सूरज कुमार, सुनील सिंह, दुबरा उरांव तथा पुलिस बल शामिल थे.

 

*खटाल के बीचोबीच एसबेस्टस घर में चल रही थी फैक्ट्री*

 

पुलिस टीम जैसे ही भागा दो नंबर ग्वालापट्टी पहुंची. नकली शराब फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया. ग्वाला पट्टी खटाल के बीचोबीच एक एस्बेस्टस घर में नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जब पुलिस घर के अंदर पहुंची, तो फैक्ट्री को देखकर देख रह गयी. घर के अंदर कई ब्रांडों की शराब पेटियां भरी पड़ी थी. पुलिस ने कच्चा स्प्रिट, पंचिंग मशीन, कॉर्क, रेपर, कई पेटियों में भरा खाली बोतलों के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. झरिया पुलिस संचालक व धंधे में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Back to top button
error: Content is protected !!