
फ़िरोज़ाबाद
शादी से इनंकार किया तो आरोपी ने घर में घुसकर किया माँ बेटा पर किया चाकू से हमला,युवक की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को उसी कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या की, वृद्ध महिला घायल
एंकर – यूपी के फ़िरोज़ाबाद में होली से एक दिन पहले दिन दहला देने वाली घटना सामने आयी है, शादी से इनकार लिया तो राज्यस्थान से आकर आरोपी ने घर में घुसकर लड़की के भाई को चाकू से गोदकर हत्या कर दी, वही बेटे को बचाने आयी वृद्ध महिला पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उसकी मकान में फांसी लगाकर सुसाइट कर लिया है, पुलिस ने मोके से दो लाशो को बरामद किया है, पुलिस फॉरसिक टीम की मदत से जाँच पड़ताल कर रही है
वीओ / होली की त्यौहार में लोग सराबोर थे इसी बीच फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला खुर्द प्रकाश नगर इलाके से सनसनी खेज मामला सामने आया है, गुरुवार की सुवह राजस्थान भरतपुर निवासी संतोष जैन फ़िरोज़ाबाद पंहुचा, उसके बाद सचिन जैन के घर में घुसते चाकू से हमला कर दिया, इसी दौरान बचाने आयी राज कुमारी नामक वृद्ध हमले में घायल हुयी है। जबकि सचिन की मोके पर ही मौत हुयी है। घटना के आरोपी ने कमरे के अन्दर बंद कर फांसी लगाकर सुसाइट कर लिया, घटना के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने घर से दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है, सचिन जैन ने अपनी तलाक सुदा बहन के लिए संतोष जैन को रिस्ता के लिय देखा था,करीव 15 दिन पहले सचिन के शादी करने से इनकार कर दिया,संतोष एक तरफ़ा प्यार में पागल हो कर अंजाम दें दिया है, मोके पर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है