A2Z सभी खबर सभी जिले की

कुरवाई बिकासखंड मे चल रहीं हरियाली यात्रा

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का पर्याबरण सरक्षण अभियान

विदिशा – कुरवाई बिकासखंड मे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा हरियाली यात्रा निकाली जा रहीं है जिसमे पर्या बरण सरक्षण के लिए महिलाओ को अभियान से जोड़कर उन्हें नाबाकुर सखी बनाया गया है अभियान के अंतर्गत ग्राम मे पौधरोपण बितरित किये जा रहे है तथाजन जागरूकता के लिए कलश यात्राओं के माध्यम से पर्या बरण सरक्षण का संदेश दिया जा रहा है नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का कार्यक्रम आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था सरकंडी सेक्टर बरवाई विकास खंड कुरवाई जिला विदिशा द्वारा आज नवांकुर सखी कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती जी के समक्ष दीप जलाकर एवं फूल माला अर्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा पधारे गए अतिथियों द्वारा सभी महिलाओं को पौधा देकर भजन करते हुए कलश यात्रा निकाली गई । इस कार्यक्रम पधारे गए अतिथियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में महिलाओं को अवगत कराया पेड़ों के बारे में जानकारी दी गई कि हमें इनसे फल एवं ऑक्सीजन प्राप्त होती है।तथा जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वय श्री अशीष जैन जी ने महिलाओं को पौधा लगाने से लेकर बड़ा करने ओर उससे होने वाले लाभ के बारे बताया तथा महिलाओं को अपने बच्चे के जन्म दिन या अपने माता पिता के नाम से पौधा रोपण करना चाहिए।इस कार्यक्रम में ग्राम की 150 से ज्यादा नवांकुर सखी हरियाली यात्रा में शामिल हुई इस कार्यक्रम में श्री सीताराम सैनी जी विधायक प्रतिनिधि श्री हरिसिंह चौहान जी श्री विनोद लोधी जी सरपंच श्री विनय सिंह लोधी जी जनपद सदस्य एवं नवांकुर संस्था अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति परासरी के अध्यक्ष बैजनाथ कुशवाह ग्राम पंचायत काछी कुम्हारिया के स्कूल प्रभारी जी एवं शिक्षक तथा ग्राम सरकंडी के स्कूल प्रभारी जी एवं शिक्षक ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री भगवानसिंह दांगी जी श्री पूर्व सरपंच निर्भय सिंह जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन तथा नवांकुर संस्था सरकंडी के अध्यक्ष मोहरसिंह कुशवाह सदस्य बलवीर अहिरवार संग्राम अहिरवार अभिषेक कुशवाह सौरभ दांगी रोहित दांगी संजू अहिरवार अभिषेक अहिरवार एवं bsw स्टूडेंट मनीषा कुशवाहा गीता शर्मा शिवानी अहिरवार तथा ग्रामवासी आदि सभी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!