A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

यात्रियों से भरी बस पलटी एक की मौत कई घायल

आजमगढ़

आजमगढ़-चोलापुर मुख्य मार्ग पर तेवर गांव सभा के निकट दोपहर करीब 12.30 बजे आजमगढ़ की तरफ से बनारस की ओर आने वाली उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे खाई में जाकर पलट गई जिससे मौके पर ही एक यात्री की मौत एवं 23 यात्रियों से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस एवं राहत बचाव की टीम पहुंच कर घायलों को निकटतम अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में इलाज के लिए पहुंचाई, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। अति गंभीर रूप से घायल 2 व्यक्तियों को आईएमएस बी.एच.यू ट्रॉमा सेंटर एवं पांच लोगों को जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय में आगे के इलाज के लिए भेजा गया। अधीक्षक डॉक्टर आर बी यादव ने बताया कि हमारे अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों का बेहतरीन इलाज किया गया तथा जो यात्री काफी गंभीर रूप से घायल थे उन्हीं को सिर्फ उच्च अस्पतालों में रेफर किया गया। घटना के संबंध में कुछ यात्रियों का कहना था कि देवगांव तक बस का चालक काफी अच्छी ढंग से बस को चलाया देवगांव के ढाबे में बस को आधे घंटे से ज्यादा समय तक वहां पर रुके थे और उसके बाद बस को काफी तेज चलाया जा रहा था। साथ ही लोगों का यह भी कहना था कि बस का निर्धारित रूट धरसौना बाजार, चोलापुर होते हुए जाना था लेकिन यह बस अपने मूल निर्धारित रूट से ना जाकर हाईवे से निकल रही थी और उसकी स्पीड अत्यधिक होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। रोडवेज के अधिकारी का कहना है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। वाराणसी कमिश्नरेट वरुणा जोन के डीसीपी एवं सारनाथ क्षेत्र के एसीपी डॉ अतुल अनजान त्रिपाठी घायलों का हाल चाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पहुंच कर लिया। घायल यात्री संगम विश्वकर्मा ने बताया कि उनको 2500 रुपए की राहत राशि शासन के द्वारा प्रदान की गई है। चिकित्सकीय टीम में डॉ पवन गुप्ता, डॉ बृजेश भारद्वाज, डा जितेंद्र यादव, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रदीप जाय सवाल, डॉ रामकेवल पटेल, प्रदीप मिश्रा, संजय वर्मा, किशन दास, आकाश मौर्य, वैभव बरनवाल, सरोज मौर्या, कृष्णा चौबे आदि मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!