A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा झांसी जिला कारागार जेल

झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

गरौठा ककरबई झांसी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गरौठा के निकट पर्यवेक्षण में चलाऐ जा रहे अभियान के तहत थाना ककरवई पुलिस ने पूर्व में हुई घटित घटना दिनांक 1/0 3 /2025 मैं गंगा प्रसाद पुत्र झुल्ली निवासी डुमरई की हत्या के मामले का खुलासा किया है।

यह घटना तहसील गरौठा के अंतर्गत थाना ककरवई क्षेत्र ग्राम डुमरई निवासी गंगा प्रसाद पुत्र झुल्ली अहिरवार को कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई थी इस हत्या के मामले में दूसरे दिन मृतक की भांजी ने थाना ककरवई में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था जिसके आधार पर पुलिस लगातार आरोपी को तलाश करती रही किंतु आज दिनांक 12/0 3/2025 को मुखबिर की सूचना मिलने पर ककरबई पुलिस ने आरोपी रमेश विश्वकर्मा पुत्र मुरलीधर विश्वकर्मा निवासी डुमरई को उसी के खेत पर बनी झोपड़ी से पकड़ लिया और पकड़कर के कानून की धारा 11/25 एवं 103/1 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया था मगर असली हत्यारे से पुलिस दूर थी फिर एक मोड़ ऐसा आया की गंगा प्रसाद का हत्यारा रमेश विश्वकर्मा हत्या करके आजाद पंछी की तरह घूम रहा था पुलिस गुप्त चरौ द्वारा शक हुआ तब पुलिस ने उसे अपने खेत की झोपड़ी में बैठा था तभी पुलिस ने उसे अपने ग्राफ्ट में लेकर पुलिस नें अपने कड़े तेवर में पूछताछ की तो रमेश चंद्र विश्वकर्मा ने सब राज उगल दिए और कहा की मेरी गंगा प्रसाद अहिरवार से खेत के सेक्टर के संबंध में विवाद हो गया था उसी को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि गाली गलौज रमेश चंद्र विश्वकर्मा को पसंद ना आने पर उसने गंगा प्रसाद अहिरवार पर गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से तावड तोड़ हमला कर दिया तो घटनास्थल पर गंगा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई गरौठा ककरवई पुलिस द्वारा झांसी एसपी के यहां हत्यारे को पेश किया

जहां से उसे जिला कारागार झांसी भेज दिया गया।”

Back to top button
error: Content is protected !!