
रांची:भगवा नारी सेना एवं संगीत सरिता के संयुक्त तत्वावधान में रांची में पहली बार मोराबादी स्थित संस्कार गार्डेन मे होली मिलन समारोह के अवसर पर **आत्मनिर्भर,एक मां दो किरदार
कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति हुई जिसमें हुई वैसी महिलाएं जो बिना पुरुष के आगे बढ़ रही हैं और अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण खुशियों के साथ कर रही है साथ ही अपने बच्चों को अच्छा एजुकेशन भी दे रही हैं वैसी सिंगल मदर को आज पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप मे जे.एस.सी.ए.के वाइस प्रेसिडेंट एवं प्रसिद्ध समाजसेवी संजय पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे अल्पसंख्यक आयोग ( राज्य मंत्री,झारखंड सरकार)के उपाध्यक्ष मंत्री ज्योति सिंह मथारू,सी.डबलू.सी की चेयरपर्सन तनुश्री सरकार,समाजसेवी सीमा राय,दीपक ओझा,साधना कुमार प्रियंका सिंह,कमल ठाकुर,नितिन सिरमौर,गिरजा शंकर पेड़ीवाल,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,मां सुभद्रा ग्रुप के संस्थापक प्रभात रंजन,विजन आरोग्यं के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा, संस्कार गार्डन के निदेशक प्रदीप सरकार आदि मौजूद थे।मौके पर भगवा नारी सेना की अध्यक्ष पिया बर्मन ने कहा महिलाओं को एक अच्छी प्लेटफार्म देना हम सभी का कर्तव्य है साथ ही उन्हें आगे बढ़ना भी।संगीत सरिता की संस्थापिका एवं भगवा नारी सेना की संरक्षक वीणाश्री ने कहा मुझे सिंगल मदर होने पर गर्व है मेरा दिल अपने बच्चों के प्यार से भरा है और मै उन्हें अकेले पालने की हिम्मत भी रखती हूं।मां बनना कभी भी आसान नहीं होता लेकिन अकेले ही सब कुछ संभाल कर रखने मे हिम्मत की जरूरत है,इसके पूर्व सभी लोगों रंग अबीर लगाकर को होली की बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा ईश्वर आपको इतना शक्ति दें कि आप हमेशा आगे बढ़ते रहें।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से नीतू सिंह, अंजना प्रियदर्शनी,विनीता कुमारी, कुमारी अनीता,नीलम,शीला, ललिता,संगीता,सुनीता पांडे,रंजीता पांडे,पार्वती सिंह,रंजू सिंह,मीनू शहदेव,पराग सहाय,निर्भय सिन्हा,मिली सिंह,सीमा रानी, ललिता देवी,सुलोचना शहदेव,माधवी सिंह,उपेंद्र चौधरी आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नीतू सिंह एवं पिया बर्मन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा हुई।
वीणाश्री,संरक्षक
हेल्पलाइन नंबर:6207862869
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.