A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद: हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्कर, शादी से लौटते समय पत्नी की मौत… पति घायल

हल्द्वानी डिपो की बस ने मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।

जांच में जुटी पुलिस – फोटो : मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दिल्ली लखनऊ हाईवे पर बुधवार रात करीब नौ बजे नियायतपुर इकरौटिया टोल प्लाजा के पास रोडवेज की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला पूजा (50) की मौत जबकि बाइक चला रहा पति नरेंद्र कुमार (52) घायल हो गया।

उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मझोला थाना क्षेत्र के शाहपुर तिगरी निवासी नरेंद्र अपनी पत्नी पूजा के साथ बुधवार रात रामपुर में शादी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था। टोल प्लाजा नियायतपुर इकरोटिया के उत्तराखंड की रोडवेज बस ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय बाइक में टक्कर मार दी।
जिसमें पति पत्नी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डाक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र को भर्ती कर लिया गया है। एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। बस में कब्जे में ले ली गई है। हादसे के समय बस हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
बढ़ी वारदातों पर हटाए गए थाना प्रभारी
छजलैट थाना क्षेत्र में दो पक्षों में फायरिंग, भाजपा पार्षद के भतीजे की हत्या और मार्शल आर्ट के नेशनल की खिलाड़ी से कथित मुठभेड़ की शिकायत एडीजी और शासन तक पहुंची तो छजलैट थाने के प्रभारी विजेंद्र सिंह राठी को हटा दिया गया। उनकी जगह संजय पांचाल को छजलैट थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।छजलैट थाना प्रभारी रहे विजेंद्र राठी ने 21 फरवरी 2025 की ओर से छजलैट थाने में मुठभेड़ का केस दर्ज कराया गया था। जिसमें अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के दानपुर निवासी रचित सिद्धू को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में रचित की कार भी बरामदगी दिखाई थी। इसके बाद रचित ने एडीजी बरेली और शासन में शिकायत की थी।

Back to top button
error: Content is protected !!