
टैक्स चोरी पर शिकंजा: ईंट भट्ठों पर
एसआइबी की छापेमारी, 50 लाख की ईंटें सीज
जीएसटी एसआइबी टीम ने सोमवार को अलीगढ़ जिले के दो ईंट भट्ठों पर छापा मारकर टैक्स चोरी का मामला पकड़ा। बिना जीएसटी चुकाए ईंटों की बिक्री करने पर करीब 50 लाख रुपये की ईंटें सीज कर दी गईं। दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि भट्ठा संचालक रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे थे और बिक्री के कच्चे पर्चों के आधार पर व्यापार कर रहे थे। कार्रवाई आरजे ईंट उद्योग टप्पल और भारत ईंट उद्योग कोटा खासगढ़ी गभाना पर की गई। एसआइबी अधिकारियों ने संबंधित दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। विभाग ने जिले के 200 से ज्यादा भट्ठों की सूची तैयार की है जो टैक्स अदा नहीं कर रहे हैं।