A2Z सभी खबर सभी जिले की

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 15 मार्च से 05 मई तक कलेक्टर द्वारा 22 उपार्जन केन्द्र स्थापित

आगर-मालवा, /शासन निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 15 मार्च से 05 मई 2025 तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 22 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये है।
जारी आदेशानुसार तहसील आगर अन्तर्गत उपार्जन केन्द्र विपणन सहकारी संस्था मर्यादित आगर द्वारा सीतामोती वेयर हाऊस निपानिया बैजनाथ पर खरीदी की जाएगी। इसी तरह प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. आगर द्वारा सिद्धांचल वेयर हाउस उज्जैन रोड़, आगर, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. कानड़ द्वारा पाटीदार वेयर हाउस सारंगपुर रोड़ सामगी माना, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. तनोड़िया द्वारा बापू वेयर हाउस थड़ौदा यूनिट-2, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. चांदनगांव द्वारा बालाजी वेयर हाउस चांदनगांव, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. नरवल द्वारा शिवशंकर वेयर हाउस निपानिया बैजनाथ, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. पिपलोनकलां द्वारा बापू वेयर हाउस थड़ौद यूनिट-01, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. पालड़ा द्वारा मंडी प्रांगण आगर तथा प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. झलारा द्वारा सेवन-ए वेयर हाउस पर गेहूं की खरीदी की जाएगी।
नलखेड़ा तहसील अन्तर्गत विपणन सहकारी संस्था मर्यादित नलखेड़ा द्वारा अग्रवाल वेयर हाउस, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. बड़ागांव द्वारा श्रीजी वेयरहाउस बड़ागांव, बड़ौद तहसील अन्तर्गत विपणन सहकारी संस्था मर्यादित बड़ौद द्वारा बाबा बैजनाथ वेयर हाउस गरबड़ा, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. मदकोटा द्वारा सिसौदिया वेयर हाउस गरबड़ा, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. बीजानगरी द्वारा राधेश्याम वेयर हाउस बीजानगरी, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. झोंटा द्वारा वेकेटेश वेयर हाउस कार्पोरेशन 61 कांगनीखेड़ा, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. हनुमान निपानिया द्वारा सुगनदेवी वेयर हाउस कांगनीखेड़ा, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. बड़ौद द्वारा लक्ष्मी वेयर हाउस गुराड़िया बड़ौद तथा सुसनेर तहसील अन्तर्गत सहकारी समिति विपणन सहकारी संस्था मर्यादित सुसनेर द्वारा सद्भावना वेयर हाउस सुसनेर, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. सुसनेर द्वारा श्री शक्ति वेयर हाउस सुसनेर, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. लटुरी गेहलोत द्वारा बालाजी वेयर हाउस मोड़ी, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. सोयतखुर्द द्वारा अम्बिका वेयर हाउस करकड़िया, प्रथामिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. डोंगरगांव द्वारा शुभम वेयर हाउस खिंदियाखेड़ी सोयत पर गेहूं की खरीदी की जाएगी।
रबी विपणन वर्ष-2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति एवं आदेशों का पालन उपार्जन संस्थाओं, गोदाम संचालक द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!