
चोरों के हौसले बुलंद एक युवक से मोबाइल व नगदी लूट फरार हुए लुटेरे
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
ती रात्रि को गांव जलालआना के पास तीन बाइक सवार युवक एक बाइक सवार को रोक कर उससे मोबाइल व नगदी लूट कर फरार हो गए, ओढ़ा पुलिस ने पीड़ित जगसीर सिंह निवासी जं डवाला जाटान की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है, जगसीर सिंह ने थाना में दी शिकायत में बताया कि वह कालांवाली में पत्थर
का काम करता हूं। वह 10 मार्च को करीब 8-30 बजे कालांवाली से मोटरसाईकिल पर अपने गांव जण्डवाला जा रहा था रास्ते में जलालआना में गांव से बाहर तीन लड़के जिन्होंने अपने मुह पर कपड़ा बांध रखा था और उनके पास डिस्कवर मोटरसाईकिल था ओर उन सभी के पास लाठी व कापे थे। युवकों ने मेरे मोटरसाईकिल के आगे अपना मोटरसाईकिल लगा कर मुझे
रूकवा लिया और मेरे को जान से मारने की धमकी दी और मेरा मोबाईल बिवो कंपनी का व 450 रुपये व मेरे मोटरसाईकिल की चाबी मेरे से ले लिए लिए। और बोले कि तेरी चाबी आगे पुली के पास मिल जाएगी उठा लेना और अपना मोटरसाईकिल लेकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी जांच शुरू कर दी।