A2Z सभी खबर सभी जिले कीचित्तोरगढ़

जानलेवा हमले का एक और आरोपी गिरफतार,

गंगरार,दिनांक 22.02.2025 को प्रार्थी श्री रंगलाल उर्फ भोजराज पिता नारायण गुर्जर निवासी दादिया थाना गंगरार ने रिपोर्ट पेश की के मैं घर से मनोमय फेक्ट्री में मजदुरी के लिये मेरी मोटरसाईकिल पर जा रहा था कि काला खेडा के पास में सामने से जगदीश पिता फुलचन्द्र गुर्जर निवासी दादिया व उसके साथियों ने मोटरसाईकिल पर जाते हुये रंगलाल उर्फ भोजराज गुर्जर के ब्रेजा कार की टक्कर मारकर नीचे गिरा कर तलवार सरिये लकडियों से जान से मारने की नियत से मारपीट कर हाथों, पैरों में फेक्चर होकर गम्भिर चोटें आयी है। वगैरा रिपोर्ट पर थाने पर मुकदमा कायम किया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चितौडगढ़ के द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश करने के सम्बन्ध में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सरितासिंह एवं श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत्त गंगरार के सुपरविजन में डीपी दाधिच पु.नि. थानाधिकारी गंगरार, अनुसंधान अधिकारी शिवलाल सउनि, रोहिताश कानि, प्रहलाद कानि. की टीम का गठन किया जाकर वांछित आरोपियों जगदीश गुर्जर एवं उसके साथियों की तलाश की गई मुखबीर मामुर किये गये संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई दौराने तलाश दिनांक 04.03.2025 को घटना में शामिल अभियुक्त जोगेन्द्रसिंह पिता लादुसिंह रावणा राजपुत निवासी जोधडास थाना सदर भीलवाडा को दबिश देकर गिरफतार किया गया था जिसको बाद अनुसंधान के न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तत्पश्चात प्रकरण में एक और वांछित अभियुक्त किशन उर्फ प्रकाश पिता सुभाष माली उम्र 21 साल निवासी आजादनगर कुम्भासर्कल भीलवाडा थाना प्रतानगर भीलवाडा को आज दिनांक 06.03.2025 को गिरफतार किया गया है। जिससे पुछताछ कर साथी अभियुक्तों के पतों ठिकानों पर दबिश दी गई है। जो सकुनत से रुपोश चल रहे है। अनुसंधान एवं पुछताछ अभियुक्तों से जानकारी में आया कि प्रकरण के मुख्य अभियुक्त जगदीश पिता फुलचन्द्र गुर्जर निवासी दादिया थाना गंगरार की पत्नि श्रीमती शारदा गुर्जर का मजरुह भोजराज की माता से झगडा हुआ था जिसका बदला लेने के लिये जगदीश गुर्जर ने अपने साथीयों को 25 हजार रुपये के भाडे पर बुलाकर भोजराज के साथ कार की टक्कर लगाकर गम्भिर मारपीट कर हाथ पैर फेक्चर किये है। जबकि साथी अभियुक्त मजरुह भोजराज को जानते तक नहीं है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियुक्त की पत्नि श्रीमती शारदा गुर्जर से भी पुछताछ की जावेगी। प्रकरण का मुख्य अभियुक्त जगदीश गुर्जर निवासी दादिया थाना गंगरार काफी समय से अवैध बजरी परिवहन में संलिप्त रहा है जिसके खिलाफ पूर्व में भी लडाई झगडा एवं अवैध बजरी परिवहन के मुकदमें दर्ज है। मुख्य अभियुक्त जगदीश गुर्जर एवं उसके साथियों की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!