A2Z सभी खबर सभी जिले की

मऊगंज – हाइवे नं.135 में भीषण सड़क हादसा।

रीवा बनारस मुख्य मार्ग में दो हाईवा ट्रक की जोरदार भिड़ंत।

एक हाईवा ट्रक मऊगंज से रीवा की ओर जा रहा था दूसरा हाईवा ट्रक पन्नी मोड़ से पथरिहां की ओर गलत दिशा में आ रहा था। इसी दौरान पथरिहा के पास दोनों हाईवा ट्रक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई।

टक्कर के दौरान दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने मृतकों को सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया गया।

यह हादसा दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ है। एक हाईवा ट्रक चालक की पहचान हो पाई है। जिसका नाम राजेश सिंह पिता योगेंद्र बहादुर सिंह निवासी अतरैला विंध्याचल है। जो गिट्टी लोड करने मिर्जापुर से बेला की तरफ जा रहा था।

Back to top button
error: Content is protected !!