
जयपुर
चौमूं क्षेत्र में से आज सवेरे से ही बाबा श्याम के भक्तों की पदयात्राएं खाटू मेले के लिए चल पड़ी। भक्त जन बाबा की झांकियां सजाकर डी जे की धुनों पर पैदल ही जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जयपुर से रिंगस तक एन एच 52 के पास पदयात्रियों के लिए अलग से कॉरिडोर बनाया गया है । वहीं चौमूं पुलिया से रोड़ न .14 तक मुख्य सड़क पर पैदल यात्रियों के लिए खाली छोड़ा गया है। यातायात को बी आर टी सी कॉरिडोर से चलाया जा रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते बाबा के निशान लेकर चल रहे हैं। वहीं सेवा करने वाले भक्तों ने भी जमकर भंडारे लगा दिए हैं।