
राजू बैरागी 9977480626
नरसिंहगढ कृषि उपज मंडी में लगातार किसान हो रहे हैं परेशान गुरुवार लगभग 12:00 बजे के बाद गेहुं खरीदी में व्यापारियों द्वारा नीलाम बोली दाम कम लगाए जाने क़ो लेकर किसानो में आक्रोश फैल गया
और किसानो ने अपनी फ़सल क़ो बेचने से मना कर दिया कुछ देर बाद किसान मंडी में केवल कुछ व्यपारियों उपस्तिथि और व्यापारियों द्वारा योजनाबद्ध तरिके से कम बोली लगाकर फ़सल क़ो कम दामों में खरीदने का आरोप लगाकर विरोध स्वरूप मंडी के कार्यालय प्रांगण में जाकर धरने पर बैठ गये


मंडी में इन मांगो पर सचिव दयाराम भारती ने चुप्पी साध ली और कोई भी उत्तर नही दिया जिस कारण मंडी में नीलामी कार्य इस सप्ताह में दूसरी बार तीन घंटे से ज्यादा बंद रहा किसानो की समस्याओं और मांग पर तहसीलदार विराट अवस्थी ने उच्चाधिकारियो से बात कर समाधान की बात कही व्यापारियों ने भी मंडी प्रबंधन अपनी सुरक्षा की बात कही है

उन्होंने कहा कि ज़ब हम दोबारा उपज पर बोली लगाने गये तो किसानो ने विरोध कर अपनी उपज बेचने से मना कर दिया ऐसी परिस्थिति बना गई हैं जिससे मंडी में इस सप्ताह लगातार हंगामा हो रहा है सूत्रों के अनुसार बड़ी बात यह रही कि आज सुबह ही मंडी में मंडी की व्यवस्थाओ क़ो लेकर एसडीएम सुशील कुमार ने बैठक भी की थी