
होली पर राशन कार्ड धारकों को सस्ती चीनी का तोहफा
होली के अवसर पर सरकार ने राशन कार्ड धारकों को तीन किलो चीनी देने का फैसला किया है । इसके लिए 18.50 रुपये प्रति किलो की दर निर्धारित की गई है । बुधवार से जिले की 1350 राशन दुकानों पर फरवरी माह के राशन का वितरण शुरू हो गया । इस योजना का लाभ 6.50 लाख राशन कार्ड धारकों को मिलेगा , जिसमें 24 हजार अंत्योदय कार्ड धारक भी शामिल हैं । जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि मार्च में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी वितरित की जाएगी ।